आज गोपालगंज शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद श्री ताहिर हुसैन के अध्यक्षता में पूर्व वर्षों के अनुसार आज 20 जनवरी 2025 को वेंडर दिवस समाहरणालय के सामने मनाया गया और अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें राकेश कुमार सिंह,संदीप गुप्ता,कमरूदीन,सफी इमाम,प्रभात कुमार, रामा शंकर चौधरी,बबीता देवी सहित दर्जनों फुट पथ दुकानदार उपस्थित थे।मुख्य मांगो में
फुट पथ दुकानदारों को वर्षों से लंबित पड़े वेडिंग जॉन निर्धारित कर मार्केट बनवाने,फुट पथ दुकानदार कानून 2014 को लागू करने, फुट पथ दुकानदारों को बी पी एल राशन कार्ड बनाने,फुट पथ दुकानदारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने,फुट पथ दुकानदारों के दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु पर 10 लाख रूपये देने,फुट पथ दुकानदारों के बच्चियों के शादी पर 1 लाख रूपये सहयोग राशि देने,बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के फूट पथ दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर नहीं उजाड़ने आदि मांग शामिल है । मांग पत्र माननीय प्रधान मंत्री को संबोधित था जो जिला प्रशासन को दिया गया है।मीटिंग को संबोधित करते हुए श्री ताहिर हुसैन ने कहा कि फुट पथ दुकानदार शहर का खूबसूरती बढ़ते है।वह अतिक्रमण का री नहीं स्वरोजकारी है।

