जयपुर सिंधी कैंप थाना अधिकारी द्वारा दो दिन से पोल्ट्री सिंधी कैंप के थड़ी ठेले वालों को हटा दिया था। इस समस्या को लेकर यूनियन के पदाधिकारी और सभी पोल्ट्री सिंधी कैंप के सदस्य सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा जी के कार्यालय पहुंचे और विधायक महोदय को सारी हकीकत सुनाई कि किस तरह थाने वाले उनके साथ व्यवहार कर रहे हैं विधायक महुदय ने थाने पहुंचकर थाना अधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान निकाला और वापस सभी थोड़ी ठेले वालों ने अपने ठेले लगा लिए।