WIEGO, FES, Adithi और एक्शन एड इंडिया के सहयोग से नासवी ने 18 और 19 सितंबर को ऐवान-ए-ग़ालिब सभागार माता सुंदरी लेन, I.T.O, नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन और वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया।
उद्घाटन समारोह श्री हरदीप सिंह पुरी (माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार), श्री संजय कुमार (संयुक्त सचिव, (MHUA), (GI & Head NULM) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू किया गया। सुश्री दमयंती श्री धरन (वरिष्ठ सलाहकार, एफईएस), सुश्री असिता माल्धीर (कार्यकारी सचिव, अदिथि), श्री चन्द्र प्रकाश सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष, नासवी), श्री अरबिन्द सिंह (राष्ट्रीय समन्वयक, नासवी)
Post your comments